मुंबई
पालघर में टेंपो के जरिए तस्करी कर लाई जा रही लाखों रुपए कीमत की शराब जब्त की गई। जबकि इसी के साथ आ रही एक कार से 43 हजार 600 रुपए की नकदी जब्त की गई। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार-बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि को बोईसर-चिल्हार मार्ग पर एक साथ आ रहे टेंपो और कार को जांच के लिए रोका। इस दौरान, टेंपो से 65 बॉक्स शराब की बोतलें, जबकि कार के डेशबोर्ड के अंदर छुपाकर रखी गई नकदी बरामद की गई। पालघर के आबकारी अधीक्षक विजय भुकन ने कहा,कि शराब एवं नकदी जब्त की गई। टेंपो चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा जबकि कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। जिसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को कोर्ट ने पांच दिन की हिरासत में भेज दिया है। उल्लेखनीय है, कि पालघर में दमन की बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की लगातार कार्यवाही की खबरें आती रहती हैं,लेकिन शराब की अवैध रूप से हो रही तस्करी थमती नहीं दिख रही।
Post a comment