मुंबई
पालघर जिले की विरार पुलिस ने विरार पश्चिम में आठ माह की एक बच्ची को बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार विरार पुलिस को सूचना मिली कि मंजू मंडल व सोनजीत मंडल एक आठ माह की बच्ची को बेचने के लिए विरार पश्चिम एसटी डिपो के पास नवनाथ जूस सेंटर में आने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची। इस दौरान मंडल दम्पति बच्ची को खरीदने आए अनिता बाने व बिपिन उर्फ डॉ. जितेन बाला से सौदा करते समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपी इससे पहले इस तरह के किसी और मामले में शामिल तो नहीं हैं। फिलहाल संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Post a comment