नई दिल्ली
लोकसभा के बजट सत्र का पहला चरण शनिवार को संपन्न हो गया। अब आठ मार्च से बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होगा।
बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू हुआ था। लोकसभा में शनिवार को बजट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब हुआ। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक के पारित होने के बाद शाम करीब सवा पांच बजे निचले सदन की बैठक स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन की बैठक आठ मार्च सोमवार शाम चार बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक पूर्व निर्धारित कार्यकम के तहत बजट सत्र का दूसरा चरण आठ मार्च को शुरू होकर आठ अप्रैल तक चलेगा। इस सत्र के दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर उठे सवालों को लेकर चर्चा हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपना जवाब दिया। यही नहीं नए वित्त वर्ष के बजट पर भी चर्चा हुई और वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण ने सरकार का पक्ष रखा।
Post a comment