नई दिल्ली
भारतीय जनसंघ (अब भारतीय जनता पार्टी) के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इसमें भाजपा के सभी सांसद मौजूद रहे। पीएम मोदी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा, 'हम राजनीति में सर्वसम्मति को महत्व देते हैं। मैंने संसद में कहा था कि बहुमत से सरकार चलती है लेकिन देश सहमति से चलता है। हम सिर्फ सरकार चलाने नहीं आए हैं, देश को आगे ले जाने आए हैं। हम चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं इसका यह मतलब नहीं कि हम एक दूसरे का सम्मान नहीं करते। हमारी सरकार ने उनको भी सम्मान दिया जो न तो कभी हमारी पार्टी में रहे और न ही हमारे गठबंधन का हिस्सा रहे।'
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को हमारी सरकार ने सम्मान दिया
ये हमारी ही सरकार है जिसने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को वो सम्मान दिया जिसके वो हकदार थे। उनसे जुड़ी हुई फाइल्स को खोला। सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा बनवाकर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। बाबा साहब अंबेडकर को भी भारत रत्न तब मिला जब भाजपा के समर्थन से सरकार बनी थी। हमारी पार्टी, हमारी सरकार आज महात्मा गांधी के उन सिद्धांतों पर चल रही है जो हमें प्रेम और करुणा के पाठ पढ़ाते हैं। हमने बापू की 150वीं जयंती भी मनाई और उनके आदर्शों को अपनी राजनीति में, अपने जीवन में भी उतारा।
Post a comment