नई दिल्ली
वेब सीरीज तांडव पर विवाद के बाद केंद्र सरकार ने OTT प्लेटफॉर्म को लेकर जल्द गाइडलाइंस जारी करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने रविवार को कहा- OTT पर चलने वाले कुछ सीरियल के बारे में बहुत शिकायतें आई हैं और उसका संज्ञान लिया गया है। OTT की फिल्म, कार्यक्रम, डिजिटल अखबार पर प्रेस काउंसिल, केबल टेलीविजन, सेंसर बोर्ड का कानून लागू नहीं होता था। इनके संचालन के लिए जल्द ही सुचारू व्यवस्था की घोषणा की जाएगी। मालूम हो कि हाल में वेब सीरीज तांडव को लेकर देशभर में विरोध देखने क मिला था। वेब सीरीज के खिलाफ देश के कई राज्यों में एफआईआर की गई। सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा।
Post a comment