कमाई बढ़ाने के लिए बनाएगी ‘शुल्क विभाग’
मुंबई
कोरोना काल में घटी कमाई ने मनपा की आंखें खोल दी है। मुंबई मनपा ने कमाई बढ़ाने के लिए अब एक शुल्क विभाग बनाने का निर्णय लिया है। जिसकी जिम्मेदारी कमाई बढ़ाने के नए स्रोत तलाशना होगा। इसी कड़ी में मनपा अब बिल्डरों से फायर सेफ्टी शुल्क वसूलने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में मनपा की कमाई आखिर तक पूरे साल का 50 प्रतिशत मुश्किल हुआ है। चुंगी बंद होने के बाद राज्य सरकार से जीएसटी का मिलने वाले अनुदान से ही मनपा की तिजोरी में कुछ हद तक कमाई हुई है। जीएसटी का अनुदान पांच साल तक मिलने वाला है, जिसके तीन साल बीत गए हैं। मनपा को अब अपनी कमाई बढ़ाने के लिए नए स्रोत खोजने की जरूरत अभी से पड़ गई है। मनपा के कई विभागों में दस-दस साल बीत जाने के बावजूद भी शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया जाता। बिल्डरों से फायर सेफ्टी शुल्क लेने की मंजूरी राज्य सरकार से मिल चुकी है सिर्फ जीआर निकलना बाकी है। शुल्क वसूलने के नए बदलाव के बावजूद उस पर विभाग नहीं होने से अमल नहीं हो पाता, जिससे मनपा को नुकसान उठाना पड़ा है। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल का कहना है कि इसके लिए एक विशेष शुल्क विभाग होना आवश्यक है, जिससे नया टैक्स प्रणाली और शुल्क सुधार किया जा सके। शुल्क में बढ़ोत्तरी होने से ही कमाई बढ़ेगी और लोगों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने में
आसानी होगी।
Post a comment