'ममता दीदी जब तक आप चुनाव नहीं हारतीं, बार-बार आऊंगा बंगाल'
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में कूचबिहार के बाद ठाकुर नगर की रैली में भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कुछ परिस्थितियों के कारण पिछले दिनों मेरा दौरा रद्द हो गया था तब ममता दीदी बहुत खुश हो गई थीं। अरे ममता दीदी जब तक आप चुनाव नहीं हारतीं तब तक मैं बार-बार यहां आऊंगा। शाह ने कहा कि 2018 में हमने वादा किया था कि 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार चुन कर लाइए, हम सिटिजनशिप में संशोधन करके कानून लाएंगे, जो मतुआ समाज के लोगों को भारत की नागरिकता देगा। 2020 में हम CAA लेकर आए और आज कानून अस्तित्व में आए हैं। देश के गृह मंत्री के रूप में मैं कहना चाहता हूं कि CAA से किसी भी मुस्लिम की नागरिकता नहीं जाएगी। मतुआ समुदाय से मुखातिब होते हुए अमित शाह ने कहा कि आज इस रैली में उमड़ी मतुआ समुदाय की भीड़ बताती है कि पश्चिम बंगाल में अगली सरकार भाजपा की बनने जा रही है। हमारी लड़ाई बंगाल में बदलाव के लिए है, ममता को हराने के लिए नहीं।
पैरामिलिट्री फोर्सेज में बनाएंगे 'नारायणी सेना बटालियन'
अमित शाह ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज में एक नई बटालियन बनाने का वादा किया। गृह मंत्री द्वारा 'नारायणी सेना बटालियन' की घोषणा राज्य के राजवंशी समुदाय की भावनाओं के मद्देनजर की गई है। इस बटालियन के ट्रेनिंग सेंटर का नाम वीर चिला रॉय के नाम पर रखा जाएगा जो कोच राजवंश के राजा नारा नारायण के छोटे भाई थे।
Post a comment