बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया। इस मौके पर शाहनवाज ने कहा कि जिस भरोसे के साथ केन्द्रीय नेतृत्व ने बिहार भेजा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उस पर खड़ा उतरने की कोशिश होगी। मैं अपनी जिम्मेदारी को भरपूर निभाऊंगा। बिहार कैसे आगे बढ़े, कैसे उद्योग-धंधे के क्षेत्र में प्रगति हो, कैसे लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े और अधिकाधिक लोगों को यहीं काम मिले, ये मेरी प्राथमिकताएं होंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं बिहार में श्रीकृष्ण बाबू के सपनों को पूरा करना चाहता हूं। पत्रकारों के साथ बातचीत में शाहनवाज ने कहा कि मैं देश के अलावा विदेशों में जाऊंगा और वहां के बड़े निवेशकों से आग्रह करूंगा कि वह बिहार आएं और उद्योग लगाएं। उन्होंने आगे कहा कि मैं बिहार में आने वाले उद्योगपतियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दूंगा। इसके अलावा शाहनवाज ने कहा कि जो भी बिहार में उद्योगों से संबंधित राय देना चाहते हैं, वह उद्योग विभाग की साइट पर जाकर दे सकते हैं। मंगलवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री बने चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह के नाम एक उपलब्धि भी मंत्री बनते ही जुड़ गई। वे मंत्रिमंडल में दूसरे ऐसे मंत्री हैं, जिनके पिता भी नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे हैं। नरेन्द्र सिंह लम्बे समय तक नीतीश सरकार में कृषि समेत अन्य महत्वपूर्ण महकमों को संभाल चुके हैं। इसके पहले मंत्री बने डॉ. संतोष सुमन के नाम भी यह उपलब्धि दर्ज हो चुकी है। उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी लम्बे समय तक नीतीश सरकार में मंत्री रहे हैं।
Post a comment