हमारी कोरोना से लड़ाई निर्णायक दौर में है. हम कोरोंना से जंग जीत रहे हैं. यह बड़ी राहत की बात है कि 18 राज्यों में शुक्रवार को देश में संक्रमण के चलते कोई मौत नहीं हुई. हमारी वैक्सीन पाने के लिए दुनिया लालायित है. यहां तक कि कनाडा जैसे देश जिन पर हमारे किसान आन्दोलन को भड़काने का आरोप है, अब वैक्सीन पाने के लिए हमारी सरकार का गुणगान कर रहे हैं. इस दौरान हमने जिस तरह दुनिया के केमिस्ट की भूमिका अदा की है और इस मामले में जिस तरह दुनिया के विकसित राष्ट्रों से भी कई मायने में आगे निकले हैं. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की, उनके कुशल नेतृत्व की बड़ी उपलब्धि है, जिसकी दुनिया वाहवाही कर रही है. अब समय है कि हम और सतर्कता के साथ अपना कार्य करें. कोरोना के लेकर देश में चारों अोर से सकारात्मक संकेत आ रहे हैं, लेकिन इसका मतलब कदापि नहीं कि हम निश्चिंत हो जाएं और वह खबरदारियां लेना बंद कर दें, जो इसके संक्रमण से बचने के लिए परमावश्यक है. कारण अभी भी भले ही हम दुनिया में सबसे तेजी से वैक्सीनेसन कर रहे हैं, हर्ड इम्युनिटी विकिसत होने में काफी समय लगेगा और तब तक हर तरह की सावधानियां जो समय- समय पर इस महामारी से बचने के लिए बताई गयी हैं, उनका तंतोतंत पालन करना सभी की लिए जरूरी है. कारण महामारी में ज़रा सी भी लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. इसलिए हमें इस तरह व्यवहार करना है जिससे हम सुरक्षित रहें, हमारे अपने सुरक्षित रहें और हमारा गांव, शहर राज्य और देश सुरक्षित रहे.
Post a comment