आगरा
दिल्ली की रेस्क्यू फाउंडेशन और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की टीम की सूचना पर आगरा पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे युवतियां को मुक्त करा लिया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गैंग शादी कराने के लिए युवतियों को लेकर आता है। एक लाख रुपए तक में उनका सौदा कर दिया जाता है। एसपी देहात पूर्वी वेंकट अशोक ने बताया कि दिल्ली की मिशन मुक्ति संस्था के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि सोनभद्र, झारखंड और मध्य प्रदेश से तीन युवतियों को बेचने के लिए आगरा लाया जा रहा है। उनकी जबरन शादी कराई जाएगी। थाना बसई अरेला पुलिस ने चौकी अरनौटा पर चेकिंग की। पुलिस ने दो बोलेरो को रोका। गाड़ियों में 11 लोग मिले। वहीं सोनभद्र, झारखंड के जिला गढवा और मध्य प्रदेश के सिगरौली जिले की तीन युवतियां मिलीं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रमेश निवासी नोदिया, उत्तर प्रदेश, प्रेमबाबू झारखंड, रामवृक्ष निवासी प्रतापपुर, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र, नालेश निवासी सामली, सोनभद्र, विजय निवासी थाना पन्नूगंज, सोनभद्र, ब्रजेश निवासी नोदिया, सोनभद्र, अमित निवासी सोनभद्र, प्रदीप निवासी हंसराजपुर, थाना एकमा, सिवान, बिहार, मुन्नालाल निवासी पुराकनहेरा, आगरा, प्रेमा देवी निवासी धौसरा, थाना मांची, सोनभद्र, आशा निवासी धौसरा, सोनभद्र आदि।
Post a comment