नई दिल्ली
देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम जन को परेशान कर दिया है। कई राज्यों में तो पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है। बढ़ती कीमतों पर विपक्ष लगातार केन्द्र को टारगेट कर रहा है। तेल के दाम रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने के बाद केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाने को लेकर दबाव में है. वहीं, देश के 4 राज्यों ने टैक्स में कटौती करके ग्राहकों को राहत दी है। हालांकि, इनमें से कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में चुनाव भी हैं। यही वजह है कि चुनाव के पहले ये राज्य जनता को नाराज नहीं करना चाहते। पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम और मेघालय में पेट्रोल-डीजल के रेट कम हुए हैं। पेट्रोल के दाम कम होने पर यहां के लोगों ने राहत की सांस ली।
Post a comment