मुंबई
दहाणु तालुका स्थित मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर चारोटी टोल नाके में एक लग्जरी बस और कंटेनर के बीच हुई दुर्घटना में 14 लोग घायल हो गए। दोपहर करीब 12.30 बजे मुंबई से गुजरात यात्रियों को लेकर जा रही एक लग्जरी बस का चारोटी टोल नाके पर अचानक ब्रेक फेल हो गया और वह खड़ी कंटेनर से जा भिड़ी। जानकारी के अनुसार गुजरात के लिए मुंबई से रवाना हुई बस में कुल 30 यात्री सवार थे। इस हादसे में चौदह यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि चालक को गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए कासा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में किंजल पटेल (ड्राइवर), जयवंत चव्हाण, अश्विन चव्हाण, सुरेश परमार, जिग्नेश चव्हाण, अरुण चावड़ा, महेश राठौड़, नरेश सोलंकी, शिल्पा सोलंकी, दबल परमार, पूनम अवध शामिल हैं ।
Post a comment