नई दिल्ली
छह बार की विश्व चैम्पियन दिग्गज भारतीय मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम एक साल बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी को तैयार है। 37 वर्षीय मैरीकॉम स्पेन के केस्टेलोन में एक मार्च से सात मार्च तक आयोजित बोकसम अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। गौरतलब है कि कोरोना के चलते पिछले साल मार्च से मैरीकौम रिंग में नहीं उतरी हैं। 2012 की लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता पिछले साल के अंत में डेंगू से भी ग्रसित थी। बेंगलूर में आयोजित राष्ट्रीय शिविर से उन्होंने वापिस अपनी तैयारी शुरू की हैं। 51 किलो वर्ग में खेलने वाली एम सी मैरीकॉम पिछले साल ही टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। ओलम्पिक की तैयारी के मद्देनजर उनके लिए ये टूर्नामेंट बेहद अहम है। मैरीकॉम के साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। वो 63 किग्रा वर्ग में इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।
Post a comment