श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए। अभी यहां कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। यह जानकारी पुलिस ने दी। इससे पहले CRPF ने कहा था कि इलाके में दो से तीन आतंकियों को घेरा गया है। सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इलाके में कुछ दहशतगर्दों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुबह उनकी तलाश शुरू की गई थी। उस समय सर्चिंग टीम पर गोलीबारी शुरू हो गई। इस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई कर दी।
Post a comment