मुंबई
मनपा की तरफ से पर्यटकों के लिए पुनर्निर्मित 'ट्राम' कोच के उद्घाटन के दौरान बेस्ट के किसी अधिकारी को बुलावा नहीं भेजने से नया विवाद पैदा हो गया है। मनपा ने बेस्ट प्रशासन को इसकी सूचना न देने की वजह बढ़ते कोरोना के मामलों को बताया है। जबकि'ट्राम' के लिए बेस्ट ने ही राशि खर्च की थी। बेस्ट के साथ हुए इस सौतेले व्यवहार से समिति के सदस्य नाराज हैं। पिछले दो वर्षों से मनपा बेस्ट के सहयोग से शानदार 'ट्राम' कोच को नवीनीकृत करने और इसे सभी के लिए दर्शनार्थ खोलने के लिए एक योजना शुरू की थी। लेकिन कोरोना के कारण इसके उद्घाटन में विलंब हुआ। महापौर किशोरी पेडणेकर ने एक सामान्य समारोह में भाटिया गार्डन में रखे गए ट्राम का उद्घाटन कर दिया। इस कार्यक्रम में बेस्ट के किसी सदस्य अथवा बेस्ट उपक्रम के किसी अधिकारी को सूचित भी नहीं किया गया। बेस्ट समिति के सदस्य भाजपा नेता सुनील गणाचार्य ने इसे अभद्रता करार देते हुए कहा कि यह बीएमसी का बेस्ट के साथ सौतेला व्यवहार है। गणाचार्य ने कहा कि ट्राम को आम पर्यटकों के दर्शनार्थ रखा गया है, यह निश्चित रूप से एक अच्छी बात है। इसके लिए बेस्ट ने पूरा सहयोग दिया था। लेकिन उद्घाटन के अवसर पर बेस्ट को सूचना भी नहीं देने से बेस्ट अधिकारियों में नाराजगी है। बेस्ट महाप्रबंधक को भी इसकी सूचना नहीं देने के पीछे क्या कारण है? समझ से परे है।
Post a comment