फ्रंटलाइन वर्कर बन बैठा होटल संचालक
भागलपुर
एक ही नंबर पर सौ से ज्यादा कोरोना जांच का मसला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब कोरोना टीका देने के मामले में भी नया खुलासा हुआ है।
इसमें नगर निगम में फ्रंटलाइन वर्करों की लिस्ट में शामिल होकर शहर के मेट्रो मिर्ची होटल के संचालक बंटी शर्मा ने विकास कुमार के नाम से 13 फरवरी को टीका ले लिया। बाकायदा टीका लेने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी अपलोड कर दी। जब फोटो वायरल होने लगा तो पोस्ट हटा दिया। अब निगम से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के हाथ-पांव फूल रहे हैं कि ऐसा हुआ कैसे।
बुधवार को दिनभर नगर निगम में उस तस्वीर के आधार पर डायरी और रजिस्टर में नामों का मिलान हुआ, लेकिन बंटी शर्मा नाम से एक भी शख्श टीका लेनेवालों में नहीं मिला। हालांकि विकास नाम के तीन कर्मियों को टीका दिया गया है पर उनके नाम के साथ हरि, दास या डोम लगा है, जबकि एक 40 वर्षीय कर्मी के नाम के आगे बंटी हरि लिखा हुआ है।
बंटी शर्मा के नंबर पर जब फोन लगाया और पूछा गया कि आप बंटी बोल रहे हैं तो उसने जवाब में हां कहा। फिर पूछा गया कि टीका किसके नाम पर ली है तो वह सकपका गया और बोला कि मामा अभी घर पर नहीं हैं।
Post a comment