मुंबई
राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के देखते हुए कोरोना की संभावित लहर की आशंका जताई जा रही है। इसी वजह से एफडीए कमिश्नर अभिमन्यु काले ने पूरे महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए किस तरीके की तैयारी है। इसका जायजा लिया और बताया कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य में पर्याप्त मात्रा में साधन उपलब्ध है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोना बीमारी के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की विभागवार उपलब्धता की समीक्षा की, जिसमें मुख्य रूप से रीमेडिसविर इंजेक्शन, मेडिकल ऑक्सीजन, मास्क और हैंड सैनिटाइजर शामिल हैं। वर्तमान में राज्य में कोविड-19 रोगों की रोकथाम के लिए पर्याप्त फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर और एन 95, दो प्लाई और तीन प्लाई फेस मास्क जनता को उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। 23 फरवरी तक राज्य में रेमेडीसविर इंजेक्शन 51,425, फेविपिरविर टैबलेट्स 200/400 मिलीग्राम 20,15,381, राज्य में कोविड हॉस्पिटल और ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स के स्तर पर दवाओं के स्टॉक उपलब्ध हैं। इसके अलावा, 1.97 लाख रेमेडिसविर इंजेक्शन का स्टॉक माइलान लैम्ब के नागपुर डिपो में वितरण के लिए उपलब्ध हैं।
Post a comment