नासिक
दोंडाईचा से जलगांव की ओर गुटखा ले जा रहे वाहन को एलसीबी पुलिस ने मारवड के समीप पीछा कर पकड़ लिया। शिंदखेडा तहसील के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद साढ़े 18 लाख का गुटखा और वाहन समेत 25 लाख की सामग्री जब्त की है। माल को लोड करने वाले मालिक की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस के अनुसार, दोंडाईचा से जलगांव में एक चार चक्का वाहन में अवैध रूप से गुटखा परिवहन किए जाने की गुप्त जानकारी एलसीबी पुलिस निरीक्षक किरणकुमार बकाले को मिलने पर उन्होंने पारोला महामार्ग समेत शिंदखेडा, अमलनेर रास्ते पर नाकाबंदी की। इसमें पुलिस उपनिरीक्षक सुधाकर लहारे, नरेंद्र वारुले, अश्रफ शेख, दीपक शिंदे, भरत पाटिल आदि का दल तैनात था।
Post a comment