केंद्र ने उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाया
चेन्नई
पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के पहले बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। केंद्र सरकार ने वहां की उपराज्यपाल किरण बेदी को हटा दिया है। फिलहाल तेलंगाना के गवर्नर डॉ. तिमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को 2 मंत्रियों समेत 4 विधायकों ने वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से इस्तीफा दे दिया था।
इन इस्तीफों के बाद यहां की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है। इनमें दो भाजपा में शामिल हो गए हैं। सभी इस्तीफे सोमवार और मंगलवार को हुए। खास बात ये है कि बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुडुचेरी दौरा है। इन इस्तीफों के बाद विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों की संख्या 15 से घटकर 10 हो गई है। वहीं ए जॉन कुमार के इस्तीफे के बाद विपक्षी दलों ने फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए वी नारायणसामी से CM की कुर्सी छोड़ने की मांग की है।
पुडुचेरी विधानसभा में कुल 33 सीट हैं। इनमें 30 सीटों पर चुनाव होता है, जबकि 3 सीटों पर विधायकों का मनोनयन होता है। फिलहाल विधानसभा में कांग्रेस गठबंधन सरकार और विपक्षी दलों के विधायकों की संख्या 14-14 हो गई है। राज्य में इसी साल मई में चुनाव होने हैं।
इस्तीफा देने वालों में विधायक ए जॉन कुमार, ए नमस्सिवम, मल्लादी कृष्णा राव और ई थेपयन्थन शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस विधायक एन धनवेलु को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। इनमें नमस्सिवम और थेपयन्थन भाजपा में शामिल हो चुके हैं, बाकी नेता भी जल्द ही भाजपा में जा सकते हैं।
Post a comment