ठाणे
लापरवाह मनपा अधिकारियों और कर्मचारियों के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बहकर नालों और गटर में चला जाता है, जिसकी रोकथाम के लिए जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाने की मांग मनपा जलापूर्ति विभाग से की जा रही है।
मोरे ने बताया कि मुंब्रा प्रभाग क्रमांक 31 स्थित अचानक नगर परिसर में रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। जिसके बाबत कई बार जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद वे दुर्लक्ष कर रहे हैं। पानी की बर्बादी को रोकने मनपा आयुक्त से ध्यान देने का आग्रह स्थानीय नागरिकों ने किया है।
Post a comment