गाजीपुर
गाजीपुर में गहमर थाना क्षेत्र के सतरामगंज बाजार में गुरुवार की सुबह बहन को पीट रहे युवक को मना करने पर उसने मौसेरे भाई को ही पीटकर मार डाला। मारे गए युवक के भाई ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मारे गए युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मारे गए सत्येंद्र कुमार उर्फ बुल्लू के भाई वशिष्ठ प्रसाद के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब सात बजे उनके मौसी का बेटा मनोज अपनी बहन को पीट रहा था। इस पर सत्येंद्र ने बीच बचाव किया और बेरहमी से पीटने से मना किया। इस पर गुस्साए मनोज ने लाठी लेकर सत्येंद्र पर ही हमला कर दिया। सत्येंद्र की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि मनोज के साथ उसकी पत्नी और बेटा अभिषेक व भाई जितेंद्र भी मारपीट में शामिल थे।
Post a comment