मुंबइ
रविवार को मुंबई फेस्टिवल के तहत बीकेसी में विंटेज कार-बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सपरिवार उपस्थित रहकर फेस्टिवल का उत्साह बढ़ाया। रैली में 100 विंटेज कार सहित मोटर बाइक्स ने भी भाग लिया। कारों और बाइक्स के क्लासिक मॉडलों को देखने के लिए मुंबईकरों की खासी भीड़ उमड़ी थी।
कोरोना काल के बाद सार्वजनिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए बीकेसी मैदान में द मुंबई फेस्टिवल का आयोजन महाराष्ट्र टूरिज्म व थिंग्स 2 डू की तरफ से किया गया है। 25 जनवरी से शुरू हुआ यह फेस्टिवल 14 फरवरी तक चलेगा। विंटेज कार रैली का उद्घाटन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया था। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, रश्मि ठाकरे और परिवहन मंत्री अनिल परब उपस्थित थे। रैली बीकेसी से बेलार्ड पियर तक निकाली गई। इसमें 100 से अधिक वाहनों ने भाग लिया। रविवार की वजह से कई नागरिक क्लासिक कार और मोटर बाइक्स को देखने पहुंचे।
Post a comment