गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लगातार तीन हत्या करने की धमकी देकर पुलिस महकमे में सनसनी फैलाने वाले बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय को सोमवार की शाम को कैंट पुलिस ने मोहद्दीपुर से गिरफ्तार कर लिया। धमकी भरा वीडियो वायरल होने पर रविवार की रात मोहद्दीपुर चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ने सिपाही के खिलाफ धमकी और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कराया था। पुलिस को धमकाने के लिए बर्खास्त सिपाही ने किसको मारने की योजना बनाई थी। कैंट पुलिस उससे इस बारे में पूछताछ कर रही है। बस्ती के कप्तानगंज थाने पर तैनाती के दौरान अपने अमर्यादित आचरण का कारण बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय ने शनिवार की शाम फेसबुक पर लाइव होकर 2.45 मिनट का धमकी भरा वीडियो शेयर किया था।
Post a comment