दमकती त्वचा के साथ अनचाहे बालों से भी मिल जाएगा छुटकारा
चेहरे की त्वचा को हमेशा कुछ अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। जिस तरह से सही मॉइश्चराइज स्किन दमकती है। उसी तरह से त्वचा में चमक के लिए उसका अंदर से साफ होना भी जरूरी है। क्योंकि धूल-मिट्टी और प्रदूषण त्वचा को अंदर से गंदा और बेजान बना देते हैं। जिससे त्वचा रूखी भी दिखने लगती है। त्वचा की खोई चमक वापस लानी है तो पार्लर के चक्कर लगाने की जरूरत नही है। बस घर में ही फेसपैक बनाकर आप ग्लोइंग स्किन पा सकती है। इस काम में चावल का आटा भी काफी मदद करता है। इसकी मदद से त्वचा साफ भी हो जाती है और चेहरे पर उगे अनचाहे बाल भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। तो चलिए जानें किस तरह से करें चावल के आटे के फेस पैक का इस्तेमाल।
चावल और कच्चा दूध
चावल का फेस पैक बनाने के लिए चार चम्मच चावल लें और उन्हें तीन से चार घंटे के लिए भिगो दें और फिर उन्हें चार से पांच चम्मच कच्चा दूध डालकर पीस लें। अब इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और एक घंटे के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें। हल्के हाथों से चेहरे को मलें और फिर ठंडे पानी से धो दें। इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम तीन दिन लगाएं।
चावल का आटा, शहद और नींबू
चावल का आटा डेड स्किन को भी निकालने में मदद करता है। इसके लिए चार चम्मच चावल भिगोकर पीस लें और फिर उसमें थोड़ा सा शहद और नींबू मिला लें। अब चेहरे पर लगाएं और एक घंटे बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें। इससे चेहरे पर मौजूद डेड स्किन निकल जाएगी और त्वचा में ताजगी आ जाएगी। चावल के पानी का इस्तेमाल कोरिया और जापान की महिलाएं अपने चेहरे को निखारने के लिए करती हैं।
चावल का आटा और दही
चावल में अमीनो ऐसिड और विटामिन होते हैं जो त्वचा के लिए वाइटनिंग का काम करते हैं और उसे गंदगी से भी बचाते हैं। साफ त्वचा पाने के लिए चावल पीसकर उसमें शहद और तीन चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह मिला लें और फिर चेहरे पर लगाएं। आधा घंटा चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। पांच मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
Post a comment