वाराणसी
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को वाराणसी के खिड़किया घाट विस्तारीकरण और सुंदरीकरण का निरीक्षण किया। यहां बने सीएनजी स्टेशन का निरीक्षण किया और सीएनजी से नाव संचालन की टेस्टिंग कराई। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग पूरी तरह सफल रही है। जल्द प्रधानमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे।
संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पेट्रोलियम मंत्री खिड़किया घाट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा की शुरुआत पीएम ने काशी से ही की थी। काशी में घरेलू ईधन तो पाइप में मिल गया। पीएम की कल्पना है कि गंगा में चलने वाली नाव, डीजल के बजाय सीएनजी से चले ताकि नाविकों की बचत हो सके। प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा अब तकनीकी रूप से गंगा के अंदर पहुंच गया है। गेल व मेकन इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा बनारस का स्मार्ट सिटी के तहत सुंदरीकरण किया जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर हो, गंगा के घाट हों या खिड़किया घाट सभी सजाए संवारे जा रहे हैं। हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी काशी की विरासत को आधुनिक समय के लिहाज से सजाया जा रहा है ताकि लोगों को आध्यात्मिक पर्यटन के लिहाज से सुंदर स्थान उपलब्ध कराया जा सके। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को खिड़किया घाट पर बने गेल इंडिया के सीएनजी स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएनजी के उपयोग से नाविकों को आर्थिक लाभ मिलेगा। साथ ही गंगा का प्रदूषण भी कम होगा उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि नाव में सीएनजी का उपयोग करें इसके लिए स्थापित हो चुका है।
Post a comment