नई दिल्ली
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है। 18 फरवरी को आईपीएल ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज को किसी टीम ने नहीं खरीदा था। विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में श्रीसंत ने यूपी के खिलाफ पांच विकेट झटके। वे 10 साल बाद मौजूदा सीजन से लिस्ट ए टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के कारण 38 साल के श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन बाद में कोर्ट ने इस घटाकर सात साल कर दिया था। इसके बाद इसी सीजन से श्रीसंत ने क्रिकेट में फिर से वापसी की। वे 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की चैम्पियन भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने लिस्ट क्रिकेट में 15 साल बाद पांच विकेट लेने का कारनामा किया। अंतिम बार उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में हुए वनडे मैच में 55 रन देकर छह विकेट झटके थे। विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को यूपी के खिलाफ इस गेंदबाज ने 9.4 ओवर में 65 रन देकर पांच विकेट लिए। श्रीसंत ने अभिषेक गोस्वामी, आकाशदीप नाथ, भुवनेश्वर कुमार, मोहसिन खान और शिवम शर्मा को आउट किया।
बेंगलुरू में खेले जा रहे इस मुकाबले में उप्र की टीम पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 283 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीसंत ने अंतिम ओवर में दो विकेट लिए। वे टूर्नामेंट के दो मैच में सात विकेट ले चुके हैं। ओडिशा के खिलाफ पहले मैच में भी उन्होंने दो विकेट लिए थे।
Post a comment