रांची
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी जेल में ही रहेंगे। लालू को झारखंड हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। वे अभी जेल से रिहा नहीं हो जाएंगे। अदालत से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद के बीच शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। सीबीआई ने जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के दौरान लालू की आधी सजा की अवधि पूरी नहीं होने को लेकर जोरदार दलीलें दीं। कोर्ट में लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई के क्रम में लालू की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बहस की। सीबीआई की दलील के मुताबिक लालू की आधी सजा की अवधि पूरी होने में अब भी दो माह सात दिन का समय बचा है।
Post a comment