भागलपुर
नाथनगर स्टेशन पर बुधवार की रात प्लेटफॉर्म संख्या दो के तीन नंबर रेल लाइन पर मिले बम मामले की जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रेल पुलिस और आरपीएफ दोनों अलग-अलग एंगल से जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने की तैयारी में है। गुरुवार को भागलपुर रेल थाना में इस मामले में अज्ञात पर मुकदमा भी दर्ज किया गया। वहीं, आरपीएफ भी एक रिपोर्ट मालदा रेल मंडल वरीय सुरक्षा आयुक्त को सौंपेगी। रिपोर्ट भेजने के बाद इस मामले की उच्चस्तरीय जांच मुख्यालय की ओर से हो सकती है। रेल एसपी आमिर जावेद ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय कर दिया है। बम कितना शक्तिशाली था, इसकी रिपोर्ट भी आनी बाकी है। रेल पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बम मिलने के बाद खुफिया विभाग (आईबी) भी पूरी तरह अलर्ट है। विभाग ने अपने सोर्स को एक्टिव कर दिया है। सूत्रों की मानें तो नाथनगर स्टेशन के आसपास कुछ लोगों से पूछताछ भी की है, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। रेल पुलिस के पूरी रिपोर्ट पर खुफिया विभाग की नजर है। हाल के वर्षों में दूसरे रेल थाना क्षेत्र में हुए इस तरह की घटनाओं पर भी आईबी नजर रख रही है।
रेल पुलिस भागलपुर रेल थाना के अलावा जमालपुर, किऊल, जमुई रेल थाना में भी पूर्व के संदिग्ध बदमाशों का रिकार्ड खंगाल रही है। रेल ट्रैक पर बम बरामदगी मामले में किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में रेल पुलिस नहीं दिख रही है। रेल पुलिस ने इस संबंध में एक टीम को भी नाथनगर और आसपास के इलाकों में पूछताछ के लिए लगाया है। इसके अलावा भी रेल पुलिस जिला पुलिस से भी मदद ले रही है।
Post a comment