मुंबई
महाराष्ट्र में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। सभी की ड्यूटी का लगभग दो साल पूरा हो जाने के बाद यह तबादला किया गया है। मुंबई रेलवे कमिश्नर रहे रविंद्र शेनगांवर को अब विशेष पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण भेजा गया है, जबकि उनकी जगह पर कैसर खालिद को भेजा गया है। कैसर खालिद मुंबई में अतिरिक्त आयुक्त पद पर कार्य कर चुके हैं। एसीबी थाने में एसपी पद पर कार्यरत रहे महेश पाटिल को मीरा भाईंदर, वसई विरार आयुक्तालय में डीसीपी अपराध भेजा गया है। वे ठाणे ग्रामीण के एसपी रह चुके हैं । इस वजह से वहां पर काम करने में उन्हें काफी आसानी भी होगी। वहीं उनकी जगह पर पंजाबराव उगले को एसपी ठाणे एसीबी भेज गया है। संजय सिंत्रे पुलिस अधीक्षक महाराष्ट्र पुलिस एकादमी को अब पुलिस अधीक्षक सायबर शाखा मुंबई भेजा गया है।
Post a comment