मुंबई
विरार रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने पहुंचे एक युवक को आरपीएफ निरीक्षक ने बहादुरी दिखाते बचा लिया। यह युवक आत्महत्या करने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर लेट गया था। जानकारी के अनुसार गुरुवार को अपनी मां के निधन से दुखी किशोर नाईक आत्महत्या करने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आती लोकल ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर लेट गया। जिस पर गश्त पर निकले आरपीएफ के निरीक्षक प्रवीण कुमार की नजर पड़ी। उन्होंने युवक को बचाने के लिए करीब 50 मीटर रेलवे ट्रैक पर तेज दौड़ लगाई और उसे ट्रैक से बाहर खींच कर उसकी जान बचा ली। अगर कुछ पल की भी देरी हो जाती तो ट्रैक पर लेटे युवक की जान चली जाती।
Post a comment