गमले में पौधे लगाने के लिए क्या हो मिट्टी और खाद का अनुपात?
गमले में पौधे लगाने के लिए मिट्टी और खाद का सही अनुपात में होना बहुत ही आवश्यक है. यूं तो हर पौधे की खाद की ज़रूरत अलग-अलग होती है. फिर भी पौधे की मिट्टी और खाद के अनुपात का सामान्य सूत्र नीचे बताया जा रहा है. आपके गमले में होना चाहिए…
- गोबर की अच्छी पुरानी खाद एक भाग
- नदी की बालू या बजरी एक भाग
- गमलों की पुरानी मिट्टी एक भाग
- पत्ती की खाद एक भाग
- दो चम्मच सरसों अथवा नीम की खली
- अपने पौधे की मिट्टी बदलनी हो तो
जिस गमले की मिट्टी बदलनी हो, उस गमले में दो दिन पहले ही पानी डालना बंद कर दें. उसके बाद गमले को किसी तिपाई या जमीन पर तिरछा लेटा कर उसकी पेंदी में खुरपी की मूठ से तीन-चार बार चोट करें, इससे पौधा पूरा का पूरा मिट्टी समेत बाहर आ जाएगा. आप देखेंगे कि पौधे की जड़ों का बहुत सख़्त जाल सा बुना गया है. आप फालतू जाल एवं धागे जैसी पतली-पतली जड़ों को काट दें. तने के पास छोड़कर शेष मिट्टी झाड़ दें. अब गमले को अंदर एवं बाहर से अच्छी तरह साफ़ करके धो लें. नीचे के छिद्र में कम से कम
दो-तीन तह मिट्टी के ठीकरा या गमले के टूटे टुकड़ों की तह बिछा दें.
अब गमलों को तैयार खाद से आधा भर दें और पौधे को बीच में रखकर शेष मिट्टी चारों ओर भर दें. इस मिट्टी को पौधे के चारों ओर अच्छी तरह ठोंक दें, ताकि पौधा हिलने न पाए और गमले में ख़ाली जगह न रहे. गमले में मिट्टी उसके किनारे से एक इंच नीचा रखें, ताकि पानी भरने पर पानी बाहर न आए. अब भरपूर पानी से भर दें.
\\
Post a comment