लखनऊ
महाराष्ट्र के पुणे में एल्गार परिषद कार्यक्रम में भाषण देने वाले एएमयू के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लखनऊ के हजरतगंज थाने में शरजील उस्मानी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि राजधानी के रहने वाले अनुराग सिंह ने हजरतगंज पुलिस थाने में बुधवार देर रात यह मामला दर्ज करवाया। एफआईआर में कहा गया है कि उस्मानी ने पुणे में 30 जनवरी को दिए भाषण में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की नीयत से विवादित और भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया। उसके इस भाषण से समाज में विद्वेष फैल सकता है।
Post a comment