सलमान खान की 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा है। दरअसल, फिल्म में विलेन कौन होगा इसे लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। यशराज फिल्म्स विलेन के लिए डिफरेंट चेहरे की तलाश में है। जैसा कि उन्होंने टाइगर जिंदा है में साजिद को लेकर किया था। इसी बीच खबरें हैं कि फिल्म में विलेन के रोल के लिए इमरान हाशमी को फाइनल किया गया है। सूत्रों की मानें तो RF को लगता है कि इमरान इसमें फिट होंगे। वो इंटेंस एक्टर हैं और रोल के लिए ये क्वालिटी परफेक्ट है। अब इमरान फिल्म होंगे या नहीं इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। खबरें हैं कि फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल मुंबई में शुरू होगा। इमरान के भी मार्च से ज्वॉइन करने की खबरें हैं। पहला शेड्यूल YRF स्टूडियों में होगा।
जहां इमरान, कटरीना और सलमान के साथ कुछ मिनटों का सीन शूट करेंगे। सेकेंड शेड्यूल मीडिल ईस्ट में शूट होगा और तीसरा फाइनल शेड्यूल मुंबई में। बता दें कि साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म एक था टाइगर में सलमान खान और कटरीना कैफ एक साथ नजर आए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके बाद साल 2017 में फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई जिसमें एक बार फिर से सलमान खान और कटरीना कैफ साथ में थे।
Post a comment