पटना
कश्मीर के आतंकियों को बिहार से हथियार मिलने की सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय एक्शन में आ गया है। छपरा जिले से जावेद नाम के युवक को पुलिस टीम द्वारा उठाए जाने की बात सामने आ रही है। युवक के परिवार का कहना है कि सादी वर्दी में आए 15 से 20 लोग उसे अपने साथ लेकर गए। स्थानीय अधिकारी अभी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे, लेकिन माना जा रहा है कि युवक को जम्मू-कश्मीर से जुड़े मामले में ही उठाया गया है।
छपरा जिले के मढ़ौरा गांव स्थित घर से हिरासत में लिए गए युवक के परिवार का कहना है कि उसे फंसाया गया है। वह इंटर पास है और फौज में जाने की तैयारी कर रहा है। परिवार का कहना है कि फौज की बहाली में चार बार वह मामूली चीजों के लिए छंट गया है। वह देश के लिए काम करना चाहता है। हथियार तस्करी जैसा काम वह नहीं कर सकता। जावेद के पिता रिटायर्ड शिक्षक हैं। बताया जा रहा है कि जावेद ने ही कश्मीरी युवक मुश्ताक को सात पिस्टल उपलब्ध कराई थीं। कश्मीरी युवक ने ये पिस्टल आतंकी हिदायतुल्लाह तक पहुंचाईं, जो पाकिस्तान के इशारे पर घाटी में खूनी वारदातों को अंजाम देता है। बताया जा रहा है कि जावेद कहीं बाहर रहकर पढ़ाई करता है, लेकिन पिछले कुछ माह से वह लगातार गांव पर ही रह रहा था। पुलिस टीम छापेमारी के लिए उसके घर पहुंची, तो वह घर पर ही था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गांव के एक अन्य युवक से जावेद के होने की तस्दीक की और सीधे उसके घर में घुस गई। पुलिस को देखकर जावेद ने शायद छत के रास्ते भागने की भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका।
Post a comment