50000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स
नई दिल्ली
वैश्विक बाजारों के नरम संकेतों के बीच बड़ी कंपनियों के शेयर गिरने और मुनाफावसूली के कारण सोमवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 1145 अंकों की गिरावट के साथ 49,744.32 के स्तर और निफ्टी 339.50 अंक लुढ़ककर 14,642.25 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार लगातार छठे दिन टूटा है। आज शेयर बाजार में पब्लिक सेक्टर बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। वैश्विक बाजारों के नरम संकेतों के बीच बड़ी कंपनियों के शेयर गिरने से सुबह मामूली तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट आ गई। कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़क गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक समय गिरकर 50,685.42 अंक पर आ गया। हालांकि बाद में इसने कुछ नुकसान की भरपाई की और 65.13 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,824.63 अंक पर चल रहा था। एनएसई निफ्टी 8.40 अंक यानी 0.06 प्रतिशत नीचे 14,973.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों मेंओएनजीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक को छोड़कर बाकी सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एलएंडटी, एमएंडएम, डॉ रेड्डीज, मारुति, एचडीएफसी, टीसीएस और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों के शेयर गिरावट के पर बंद हुए। बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी दर्ज की गई। बीते हफ्ते टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से सबसे अधिक गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में दर्ज हुई।
Post a comment