पटना
अपनी ही पार्टी राजद के प्रदेश अध्यक्ष और पिता लालू प्रसाद यादव के करीबी जगदानंद सिंह के खिलाफ बयान देने के ठीक बाद से तेज प्रताप यादव की इंटरनेट मीडिया खासकर ट्वटिर पर गतिविधियां एकदम सुस्त पड़ गई हैं। हमने उनके ट्वटिर हैंडल को खंगाला तो पाया कि पिछले एक हफ्ते में उन्होंने केवल दो ट्वीट ही अपने अकाउंट से किए हैं। और तो और सोमवार को बिहार सरकार का बजट पेश किए जाने पर एक भी ट्वीट नहीं किया। ऐसा आम ताैर पर होता नहीं है। बिहार में चल रही हर राजनीतिक हलचल पर तेज प्रताप की निगाह रहती है और वे इसको लेकर अपनी राय ट्वटिर पर जरूर शेयर करते हैं।
तेज प्रताप यादव के जगदानंद के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर बरस पड़ने के मामले से राजद और लालू परिवार के बाकी सदस्य भी खुश नहीं हैं। राजद की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा और तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव भी इस पूरे मामले को लेकर चिंतित दिखे। इस वाकये के तुरंत बाद तेजस्वी ने जगदानंद सिंह से बंद कमरे में मुलाकात कर पूरे मामले को खत्म करने की कोशिश की। हालांकि तेज प्रताप को समझाने का काम खुद लालू ने अपने जिम्मे लिया। उनका इलाज फिलहाल दिल्ली एम्स में चल रहा है। पूरा मामला जब शुरू हुआ तब वे एम्स के आइसीयू में थे। आइसीयू से वार्ड में शिफ्ट होते ही उन्होंने तेज प्रताप को दिल्ली बुलाया था। इस सिलसिले में तेज प्रताप रविवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे।
Post a comment