मुंबई में हड़कंपः घर के पास संदिग्ध कार से मिलीं 20 जिलेटिन छड़ें
मुंबई
देश के सबसे बड़े उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के खिलाफ बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, मुकेश के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो से जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं हैं। कार के अंदर कुछ नंबर प्लेट भी मिली हैं। इनमें कुछ नंबर मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगी गाड़ियों के नंबर प्लेट से मिलते-जुलते हैं। पड़ताल के दौरान कार का नंबर भी फर्जी पाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमों ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गामदेवी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कार्मिकल रोड पर यह संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली।
गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है। इस कार में जिलेटिन मिला है। इसकी जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है, जो भी असलियत है, वह जांच में जल्द सामने आएगी।
कार से जिलेटिन छड़ें बरामद होने के बाद मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मुकेश अंबानी के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुकेश अंबानी के पास पहले से Z+ सिक्योरिटी कवर है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंपी गई है। इसके अलावा मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को Y कैटिगरी सुरक्षा मिली हुई है।
Post a comment