मुंबइ
बर्ड फ्लू की वजह से नंदूरबार के नवापुर में तकरीबन नौ लाख मुर्गियों को मारा जाएगा। बर्ड फ्लू की रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद नंदुरबार जिले के नवापुर में मुर्गियों को मारने की प्रक्रिया शुरू की गई है। शुरुआत में एक लाख से अधिक मुर्गियों को मारा जाएगा। इसके लिए पशुपालन विभाग ने 100 दस्ते तैनात किए हैं। रविवार को नवापुर पिंपलनेर चौफुली के पास डायमंड पोल्ट्री फॉर्म में लगभग 200 पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने शाम छह बजे तक 33 हजार मुर्गियों को मार दिया। एक टीम में चार पशु चिकित्सा कर्मचारी और दो राजस्व कर्मचारी शामिल होंगे। धुले, जलगांव जैसे अन्य जिलों के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नवापुर पहुंच रहे हैं। कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दवाएं भी नवापुर में स्टॉक की गई हैं। तालुका में 26 पोल्ट्री फार्म में से चार जगहों पर मुर्गियों को मारा गया। मुर्गियों और अंडे नष्ट करने का काम एक ही समय में किया जाएगा। पुलिस एस्कॉर्ट भी तैनात किए गए हैं। मुर्गियों के परिवहन और खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इधर धुले तालुका के मेहरगांव में 80 से 85 मुर्गियां मृत पाई गई थी। इनके सैंपल भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए थे। जिला प्रशासन को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ये सभी बर्ड फ्लू पॉजिटिव थे।
Post a comment