मुंबइ
गोरेगांव पूर्व स्थित बंगुर नगर में इन ऑर्बिट मॉल के पास ओपन ग्राउंड पर बने फ़िल्म के सेट पर मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की चपेट में पूरा सेट जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग की ओर से आग बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़िया और पांच पानी के जम्बो टैंकर का उपयोग किया गया। फिल्म के सेट पर ओम राउत निर्देशित फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग की जा रही थी।
दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बंगुर नगर स्थित इन ऑर्बिट मॉल के पास बनाये गए फ़िल्म स्टूडियो में शाम लगभग चार अचानक आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें बढ़ते देख दमकल विभाग ने दो नंबर की आग घोषित कर दी। जिस समय आग लगी उस समय सेट पर आदिपुरुष की शूटिंग चल रही थी, उस समय सेट पर ओम राउत मौजूद थे, लेकिन दक्षिण फ़िल्म के अभिनेता प्रभास और हिंदी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान जो कि इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका का रोल कर रहे है सुदैव से आग की घटना के समय सेट पर मौजूद नही थे। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की ओर से आठ दमकल की गाड़ियां और पांच जंबो पानी के टैंकर का उपयोग किया गया। आग पर देर रात तक पूरी तरह काबू पा लिया गया था। आग की घटना में सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया, लेकिन सुदैव से कोई जीवित हानि होने की घटना नही घटी।
--------------
Post a comment