बहराइच की चित्तौरा झील को मिलेगी नई पहचान
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पहली बार महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर उनके पराक्रम और राष्ट्रसेवा भाव को असली सम्मान मिलने जा रहा है। इसके तहत बहराइच में चित्तौरा झील पर स्थित महाराजा सुहेलदेव की कर्मस्थली को अब एक अलग पहचान मिलेगी। वहां महाराजा सुहेलदेव की याद में 4.20 मीटर ऊंचा स्मारक और चित्तौरा झील के तट पर घाट और छतरी का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा भी निर्माण संबंधी कई अन्य योजनाएं शुरू की जाएंगी। इन सारी योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा सुहेलदेव की जयंती यानी 16 फरवरी को वसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर करेंगे।
11वीं शाताब्दी के प्रतापी शासक एवं पराक्रमी योद्धा महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस समूचे आयोजन की रूपरेखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही तैयार की है। इसके तहत प्रदेश की सरकार महाराजा सुहेलदेव की जयंती पूरे प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाएगी। इस दौरान प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बहराइच में कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान बहराइच और श्रावस्ती के लिए कुछ बड़ी सौगातों की भी घोषणा की जायेगी।
Post a comment