कोर्ट ने तीन दिनों की और न्यायिक हिरासत में भेजा
नई दिल्ली
किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत से झटका लगा। कोर्ट ने दिशा को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए सरकारी वकील ने दिशा की न्यायिक हिरासत की मांग की थी। सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि पुलिस दिशा रवि को अन्य आरोपियों के साथ बैठाकर पूछताछ करना चाहती है।
कोर्ट ने रविवार (14 फरवरी) को दिशा रवि को पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसकी अवधि शुक्रवार को खत्म हो रही थी।
किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करते हुए पिछले दिनों क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्विटर पर एक टूलकिट साझा की थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बेंगलुरु से एक अन्य क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया था। दिशा पर टूलकिट को एडिट करने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश की गई दिशा रवि को लेकर सरकारी वकील ने कहा कि पूछताछ के दौरान, दिशा ने निकिता और शांतनु पर पूरा दोष मढ़ दिए। दिशा रवि पुलिस के सवालों का जवाब दे रही है और 22 फरवरी को शांतनु भी पूछताछ में शामिल होगा। इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दिशा रवि के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच के बारे में मीडिया में आई कुछ खबरें सनसनीखेज और पूर्वाग्रह से ग्रसित रिपोर्टिंग की ओर संकेत करती हैं। अदालत ने इस तरह की सामग्री को हटाने का आदेश देने से इंकार कर दिया, लेकिन साथ ही मीडिया प्रतिष्ठानों से कहा कि लीक हुई जांच सामग्री प्रसारित नहीं की जाए।
Post a comment