पटना
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर देश में जारी टीकाकरण के संबंध में बिहार से जुड़ी यह अच्छी खबर है। टीकाकरण की ताजा रैंकिंग में बिहार (Bihar) एक बार फिर सर्वोच्च स्थान पर है।
सात फरवरी तक इस राज्य ने 76.6 फीसद टीकाकरण कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय (Department of Health) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में इसने अपनी बढ़त का सिलसिला बरकरार रखा है। नई रैंकिंग के मुताबिक बिहार में अब तक 78.1 फीसद टीकाकरण किया जा चुका है।
मध्य प्रदेश काे पछाड़ दूसरे स्थान पर आया त्रिपुरा
पिछली रैंकिंग में बिहार के बाद दूसरा स्थान मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का था। मध्य प्रदेश ने सात फरवरी तक 76.1 फीसद, त्रिपुरा (Tripura) ने 76 फीसद तो उत्तराखंड (Uttrakhand) ने 71.5 फीसद टीकाकरण किया था। नई रैंकिंग में बिहार के बाद दूसरा स्थान त्रिपुरा को मिला है, जो कि पिछली बार नंबर तीन पर था। त्रिपुरा ने अब तक टीकाकरण में 77.1 फीसद का लक्ष्य हासिल किया है। तीसरे नंबर पर आए मध्य प्रदेश में अब तक 76 फीसद टीकाकरण हुआ है। इस कड़ी में 70 फीसद से अधिक टीकाकरण करने वाले राज्यों में उत्तराखंड, ओडिशा और मिजोरम हैं। उत्तराखंड ने अब तक 73.7 फीसद, ओडिशा ने 72.4 फीसद टीकाकरण किया है।
Post a comment