नई दिल्ली
पिछले साल पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ शुरू हुए सीमा विवाद और पाकिस्तान के साथ चल रहे विवादों को देखते हुए भारतीय सेना लगातार अपनी क्षमताओं को बेहतर करने में जुटी हुई है।
कई खूबियों से लैस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना का परीक्षण सफल रहा और अब यह सेना में शामिल होने के लिए तैयार है। यह पूरी तरह से स्वदेशी मिसाइल है, जो इंफ्रारेड सीकर और 'दागो और भूल जाओ' जैसी खूबियों से लैस है। इस मिसाइल का परीक्षण राजस्थान की पोखरण रेंज में किया गया।
सूत्रों के अनुसार इसका परीक्षण पांच दिन चला। इस दौरान मिसाइल ने पांच में से पांचों बार अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। मिसाइल का अंतिम परीक्षण शुक्रवार की सुबह किया गया। अब यह मिसाइल एएलएच रुद्र और लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टरों पर तैनात होने के लिए तैयार है।
Post a comment