मुंबई
कोरोना लॉकडाउन के चलते आम यात्रियों के लिए बंद लोकल ट्रेनों की 10 महीने बाद सोमवार से शुरुआत की गई। सोमवार की सुबह पालघर जिला स्थित पश्चिम रेलवे के विरार, नालासोपारा व वसई स्टेशनों पर आम यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। टिकट देने से लेकर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश तक आम और खास यात्रियों के वर्गीकरण में रेल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। लोगों को टिकट के लिए कई घंटे लाइन में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान लोग कोरोना लॉकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते देखे गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य सरकार के आदेश पर आम जनता के लिए लोकल शुरू कर दी गई है। सुबह नालासोपारा स्टेशन पर काम पर जाने के लिए हजारों की संख्या में यात्रि पहुंच गए। लोग टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े हो गए। लेकिन समय से पहले लाइन में आने और क्यूआर कोड के चलते उन्हें टिकट नहीं दिया गया। जिससे यात्रियों में भारी नाराजगी दिखाई दी। यही हाल विरार और वसई स्टेशनों पर भी रहा। नालासोपारा में रहने वाले एक यात्री ने बताया कि मैं पिछले कई महीनों से घर बैठा था। दो दिन पहले ही जैसे पता चला कि आम जनता के लिए लोकल शुरू की जा रही है, तो बहुत खुशी हुई। सोमवार सुबह सात बजे टिकट के लिए लाइन में लग गया। तीन घन्टे के बाद जब नम्बर आया तो मुझे टिकट नहीं मिला। सरकार ने आम जनता के लिए जो टाइम टेबल रखा है वह गलत है। एक अन्य यात्री ने बताया कि सरकार के इस फैसले से आम जनता में भारी नाराजगी है। लोग दस महीनों से बेरोजगार बैठे हैं।
Post a comment