सान्या मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म 'पगलैट' को एक स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है। इस फिल्म को लॉकडाउन से पहले फरवरी 2020 में पूरा कर लिया गया था। यह एक हल्की-फुल्की लाइफ कॉमेडी फिल्म होगी।
फिल्म 'पगलैट' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। खबरों की मानें तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। सान्या मल्होत्रा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म को एक स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है। एक न्यूज पोर्टल के अनुसार इस फिल्म को लॉकडाउन से पहले फरवरी 2020 में पूरा कर लिया गया था। यह एक हल्की-फुल्की लाइफ कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म के लिए उपयुक्त है। इस फिल्म का निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है। इसका निर्माण गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट और एकता कपूर की बलाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया। इसमें सयानी गुप्ता, शारिब हाशमी, आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा भी दिखेंगे। यह सान्या मल्होत्रा की तीसरी फिल्म होगी, जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है।
Post a comment