नवादा
नवादा जिले के राजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना गांव के खेत में देशी शराब के एक ठिकाने पर सोमवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। साथ ही एक धंधेबाज व तीन शराबी को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली कि मुरहेना गांव के बधार में देसी महुआ शराब बेची जा रही है। सूचना के आलोक में विधि व्यवस्था के एडिशनल एसएचओ एस आई कमलेश कुमार को दल- बल के साथ छापेमारी के लिए भेजा गया। छापेमारी के दौरान मौके से 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ मुरहेना गांव के ही धंधेबाज सुरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Post a comment