राज्यपाल के अभिभाषण के साथ
भागलपुर
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के साथ ही आज विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। राज्यपाल ने दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया। अपने 41 मिनट के अभिभाषण में राज्यपाल फागू चौहान ने आत्मनिर्भर बिहार सरकार का संकल्प तथा कोरोना वायरस (कोविड-19) और टीकाकरण को लेकर चर्चा की। राज्यपाल ने बजट सत्र की शुरुआत करते हुए बिहार विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों की संयुक्त सभा में कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कोरोना और टीकाकरण पर चर्चा की। उन्होंने कोरोना में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।
राज्यपाल ने कोरोना काल में नागरिकों की बेहतरी और उनकी सुरक्षा के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बिहार में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।
लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे के साथ विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक
बिहार विधानमंडल बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के तेवर तीखे दिखाई देने लगे हैं। सत्र शुरू होने से पहले ही महंगाई के खिलाफ लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे के साथ कांग्रेसी विधायक दल के नेता अजित शर्मा के साथ दो अन्य विधायक विधान सभा पहुंचे। यह देखकर सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष बिहार में महंगाई, किसान आंंदोलन समेत पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है।
Post a comment