जदिया(सुपौल)
बिहार के सुपौल जिले में चोरी के दौरान हो रही खटपट से वृद्ध की नींद खुली तो चोरों ने गोली मारकर सुला दी मौत की नींद। घटना जिले के जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के वार्ड 16 की है। क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के वार्ड 16 महौलिया गांव में शनिवार की देर रात को चोरों ने 60 वर्षीय महादलित वृद्ध सुंदर लाल सरदार को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे जदिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जहां से डाक्टरों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
बाद में वहां से भी डाक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
Post a comment