पटना
राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के खरंजा रोड में मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व सैनिक रामाधार प्रसाद को गोली मारी दी। गोल मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। वहीं घायल अवस्था में रामाधार प्रसाद को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की। बाढ़ जीआरपी थाने के दारोगा विपिन कुमार सिंह को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किए गए स्थानीय दयाचक मोहल्ला निवासी पिंटू यादव और सिंटू यादव को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। इसकी निगरानी रेलवे के वरीय पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं। उधर दूसरी तरफ स्टेशन परिसर से अपराधियों को हटाने को लेकर नई रणनीति बन रही है।
Post a comment