गहना का कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार
मुंबई
प्रोपर्टी सेल ने पोर्न फिल्म रैकेट मामले की जांच करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम उमेश कामत है। जानकारी के मुताबिक कामत गहना के लिए कोऑर्डिनेटर का काम करता था। अश्लील फिल्मों की शूटिंग के बाद इसे गहना द्वारा कामत को भेजा जाता था। कामत इसे विदेशी आईपी एड्रेस का इस्तेमाल कर साइट पर अपलोड करता था ताकि वह कानूनी शिकंजे से वह बच सके। सीनियर इंस्पेक्टर केदार पवार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पोर्न रैकेट का अहम हिस्सा था। मामले में आरोपियों से मिले सुराग के आधार पर दूसरे लोगों से भी पूछताछ का सिलसिला जारी है। जल्द ही कुछ और आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सकता है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने मालाड के मढ़ इलाके में एक बंगले पर छापा मारकर पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था।
Post a comment